बागपत, जून 1 -- हिम्मतपुर सूजती गांव के जंगल में तेंदुए के भय से किसान टोली बनाकर खेतों में कार्य करने जा रहे है। जंगल में घूमे हुए तेंदुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है,लेकिन वन विभाग की टीम द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। हिम्मतपुर सूजती के जंगल में पिछले एक सप्ताह से खेतों में कार्य करने वाले किसानों को तेंदुआ घूमता दिखाई दे रहा है। जंगल में मादा तेंदुआ शावको के साथ भी दिखाई दी है। किसान सचिन राठी,मोहित राठी, सोनू आदि ने तेंदुआ देखे जाने पर वन विभाग को इसकी सूचना भी दी। वन विभाग सूचना पर जंगल में कांबिंग भी कराई। किसानों के अनुसार तेंदुए ने बेशक अभी तक किसी पर हमला न किया हो लेकिन डर अवश्य लगता है। जिससे किसानों में भय का माहौल बना हुआ है। किसान लाठी डंडे लेकर टोली बनाकर खेत पर जा रहे है।वहीं इस संबंध में रेंजर बड़ौत ...