गोरखपुर, अगस्त 3 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पादरी बाजार के मोहनापुर इलाके में छठवें दिन भी तेंदुए का पता नहीं चल सका है। वन विभाग अलग-अलग इलाकों में पिंजरा लगाकर उसकी तलाश में जुटा है, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। जबकि, इलाके दो अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की चहलकदमी दिख चुकी है। इसके बाद भी वन विभाग तेंदुए की तलाश नहीं कर पा रहा है। जबकि, विभागीय अधिकारियों का यह मानना है कि तेंदुआ ने अभी इलाके को नहीं छोड़ा है। यही वजह है कि पांच नए जगहों पर वन विभाग ने कैमरे लगा दिए हैं। तेंदुए को इलाके में पर्याप्त भोजन मिल रहा है, जिसकी वजह से वह इसी इलाके में अपना डेरा डाले हुए है। लेकिन, विभाग उस जगह तक नहीं पहुंच पा रहा है। शनिवार को वन विभाग की टीम एक बार फिर रोज की तरह आसपास के खाली प्लाटों और झाड़ियों में तेंदुए की...