बदायूं, फरवरी 6 -- सहसवान के गांव खेड़ा पूर्वी में तेंदुआ के पदचिन्ह देखे जाने के बाद वन विभाग द्वारा दिन रात गश्त जारी है, लेकिन तीन दिन की गश्त के बाद भी कहीं पर तेंदुआ का सुराग नहीं मिला है। इधर बिल्सी रोड पर बसे गांव बसंतनगर के खेतिहार इलाके में भी तेंदुआ के पदचिह्न मिले हैं।खेड़ा पूर्वी में तेंदुओं के पदचिह्न देखे जाने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण तेंदुआ के डर से खेतों पर अकेले नहीं जा रहे हैं। फसलों की रखवाली के लिए किसान ग्रुप के साथ खेतों पर जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बच्चों के घर से निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है एवं विशेष निगरानी रख रहे हैं। वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुआ की तलाश में लगातार गश्त जारी है, फिर भी तेंदुआ का कोई अता पता नहीं चला है। ग्रामीण दावा कर रहे हैं कि तेंदुआ की लगातार आवाजाही बनी हुई ...