मऊ, अप्रैल 29 -- पहसा। जिले के रतनपुरा बसनहीं नाले के समीप सोमवार की सुबह तेंदुआ जैसा जानवर दिखने से ग्रामीणों में दहशत मच गई। वहीं वन विभाग की टीम ने भी खोजबीन की, लेकिन तेंदुआ जैसा जानवर दिखने की पुष्टि नहीं हुई। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा बसनहीं नाले के समीप सोमवार सुबह ग्रामीण टहलने के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान सुबह लगभग सवा नौ बजे तेंदुआ जैसा दिखने वाले दो जानवरों के बच्चे नाले के समीप दिखाई दिए। जैसे ही ग्रामीणों को तेंदुआ जैसा जानवर दिखने की जानकारी हुई पूरे गांव में दहशत मच गई। सूचना पर हलधरपुर थाने की पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की, लेकिन जानवर कहीं दिखाई नहीं दिया। ग्रामीणों के अनुसार तेंदुआ जैसा दिखने वाले जानवर की पूंछ लंबी थी, जो दिखने में तेंदुआ जैसा ही था। रतनपुरा-भीमपुरा रोड स्थित बसन...