देवरिया, जून 23 -- सोनूघाट (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सदर ब्लाक के ग्राम सुबिखर के पश्चिम स्थित एक पोखरे के पास रविवार को कुछ ग्रामीणों ने तेंदुआ को देखा। तेंदुआ दिखने की सूचना पर गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ की तलाश में गांव में डेरा जमा दिया। तेंदुआ को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उसके साथ तीन शावक भी दिख रहे हैं। हलांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। कुछ लोग वायरल वीडियो के आधार पर उसे फिशिंग कैट बता रहे हैं। सुविखर गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम को तेंदुआ गांव के पश्चिम पुलिया पर बैठा दिखा। गांव के लोग जुटे तो भाग गया। फिर रविवार को सुबह वह पोखरे के किनारे दिखा तो गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने इसकी जानकारी वन विभाग को ...