हापुड़, फरवरी 28 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव कोटा हरनाथपुर और अट्टा धनावली के जंगल में ग्रामीणों ने तेंदुआ देखे जाने का दावा किया है। बृहस्पतिवार रात एक कार से बनाया गया तेंदुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए की तलाश में जंगल में कांबिंग की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं ग्राम धनौरा में भी ग्रामीणों द्वारा तेंदुएं के आने और कुत्ते को घायल करने का दावा किया जा रहा है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि अभी कुछ कहां नहीं जा सकता है, मामले की जांच जारी है। गुरुवार को सोशल मीडियो पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें तेंदुआ सडक़ किनारे झाडिय़ों में छिपा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी एक व्...