बलिया, सितम्बर 15 -- बिल्थरारोड। सीयर ब्लॉक के तेंदुआ गांव और चैनपुर गुलौरा के चैनपुर गांव के दलित बस्ती में मुख्य मार्ग पर खुली नाली ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है तथा सड़क भी टूट गई है। करीब दो माह पूर्व नाली की मरम्मत के लिए ऊपर से ढक्कन हटाया गया था। काम पूरा होने के बाद अभी तक ढक्कन नहीं लगाया गया, जिससे आवागमन के समय खुली नाली में गिर जाने का खतरा बना रहता है। कई बार छोटे बच्चे व बुजुर्ग नाली में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। चैनपुर में खुली नाली के चलते वाहन का पहिया नाली में फंस जाता है तथा बच्चे गिर जाते हैं। खुली नाली होने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों का जनहित में ध्यान आकृष्ट कराते हुए नाली पर ढक्कन लगाने की मांग की, ताकि स्वतंत्र व सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...