अमरोहा, जुलाई 3 -- क्षेत्र के पांच गांवों के लोग इस वक्त तेंदुए को लेकर दहशत में जी रहे हैं। खौफ के साए के बीच रात जागकर काटी जा रही है। शाम ढलते ही लोग घरों में दुबक रहे हैं। सूरज छिपते ही इन गांवों में सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है। बीते एक सप्ताह में हाकमपुर, पीठखेड़ा, मिल्क महमदी समेत दो अन्य गांवों में घुसा तेंदुआ सीधे आबादी में पहुंचकर पालतू जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं है। लापरवाह कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा बना है। जंगल में जहां-तहां लगाए गए पिंजरे अभी तक खाली पड़े हैं और तेंदुआ खुलेआम गांवों में घूम रहा है। वहीं, तेंदुए के खौफ ने अब खेती-किसानी भी चौपट कर दी है। ग्रामीणों ने महिलाओं और बच्चों को जंगल की तरफ भेजने से किनारा कर लिया है। कमोबेश ऐसी ही ह...