घाटशिला, मई 30 -- पोटका के विधायक संजीव सरदार के पहल पर गंगा मेमोरियल ऑस्पताल एंड रिसर्च सेंटर डिमना रोड-शांकोसाई मानगो की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन अगामी 8 जून-2025 रविवार को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक तेंतला पंचायत भवन (हाता-टाटा मुख्य मार्ग) मे लगाया जायेगा. शिविर मे मुख्य सहयोगी की भूमिका वीर शहीद गंगा नारायण सिंह मेमोरियल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से निभायी जायेगी। यह जानकारी शुक्रवार को ट्रस्ट के द्वारा प्रेसवार्ता कर दिया। कार्यक्रम के प्रभारी सह ग्राम प्रधान श्याम चरण सरदार ने मौके पर कहा कि जमशेदपुर के जानेमाने जेनरल एवं लेप्रोक्सपिका सर्जन डॉ नागेंद्र सिंह (एमएस-एफएआईएस) के देखरेख मे आयोजित शिविर मे दस से अधिक चिकित्सक अपनी सेवा देंगे, जहां सभी मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ दवाई द...