घाटशिला, नवम्बर 17 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के तेंतला फुटबॉल मैदान में रविवार को आदिवासी भूमिज समाज सामटाओ सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता अध्यक्ष जयपाल सिंह सरदार ने किया। इस सम्मेलन में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां जिला व ओड़िशा राज्य के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का शुभारंभ विद दिरि झंडा फहरा कर किया गया, तदुपरांत वक्ताओं ने भूमिज समाज के एकजुटता (सामटाओ) पर अपने-अपने विचार रखे। मौके पर सिद्धेश्वर सरदार व जयपाल सिंह सरदार ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भूमिज समाज के विभिन्न संगठनों, आंकड़ा, समितियों को एक मंच में लाकर एकजुट करना है। एकजुटता में ही शक्ति है। इस अवसर पर गांव में ग्रामीणों के माध्यम से ग्रामसभा को सशक्त बनाने, समाज सुधारकों को एक मंच पर लाकर उनके विचारों को लागू करने, भूमिज ...