कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर। बीसीसीआई की ओर से अंडर-23 टी-20 महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप में यूपी ने त्रिपुरा को सात विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही यूपी ने अंकतालिका में एक स्थान की बढ़त हासिल करते हुए कुल आठ अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि, 12 अंकों के साथ तमिलनाडु पहले स्थान पर है। टीम की जीत में कानपुर की तृप्ति व गरिमा ने अहम योगदान दिया। रोहतक के लाहली स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 91 रन बनाए। टीम की ओर से अनामिका दास ने सर्वाधिक 29 रन, सेबिका दास ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में यूपी की ओर से कानपुर की गरिमा यादव ने दो, संध्या ने दो, खुशी त्यागी, भूमि सिंह ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में यूपी की टीम ने 14.4 ओवर में...