रांची, सितम्बर 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड की आदिवासी महिला उद्यमी और डिजाइनर तृप्ति कुमारी लकड़ा का चयन एलेविटा मिसेज इंडिया वर्ल्ड-2025 के अंतिम चरण के लिए हुआ है। इस स्पर्द्धा का आयोजन अगले माह संभावित है। इसे मिसेज वर्ल्ड जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता का आधिकारिक भारतीय चयन द्वार माना जाता है। तृप्ति ने डर्टी पॉज नामक ब्रांड की स्थापना की है। यह न सिर्फ पालतू जानवरों के लिए आभूषण और एक्सेसरीज बनाता है, बल्कि सड़क पर रहने वाले कुत्तों के लिए रिफ्लेक्टिव कॉलर भी तैयार करता है, ताकि वे रात के समय सड़क दुर्घटनाओं से सुरक्षित रह सकें। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम ने इस ब्रांड के निर्माण के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...