जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- कोल्हान विश्वविद्यालय का शैक्षणिक सत्र 8 से 9 महीने पीछे चल रहा है। यह स्थिति तब है, जब कुलाधिपति की ओर से राजभवन से समय पर सत्र संचालन का निर्देश जारी किया गया है। अब इस देर की भरपाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दबाजी में परीक्षा आयोजित करने की कोशिश कर रहा है। इससे कोल्हान विवि प्रशासन एक बार फिर अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। कोल्हान विश्वविद्यालय ने मंगलवार को पीजी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था और 10 अक्तूबर से परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जा रही है। दिलचस्प यह है कि अबतक न तो पीजी तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है और न ही चौथे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हुई हैं। नियमानुसार, किसी भी सेमेस्टर की परीक्षा से पहले संबंधित कॉलेजों से रिप...