पूर्णिया, सितम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तृतीय सूची में चयनित होने के बाद भी स्नातक में नामांकन नहीं कराने वाले अभ्यर्थी भी अब ऑनलाइन आवेदन में एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न बोर्डों का रिजल्ट घोषित होने के बाद अंगीभूत और गैर अंगीभूत कॉलेजों की रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए फ्रेश अप्लाई करने का भी अवसर इच्छुक छात्र-छात्राओं को दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने स्नातक में नामांकन के अंतिम राउंड में ऑनलाइन आवेदन में 14 सितम्बर तक एडिट करने की विस्तारित तिथि निर्धारित किया है। इस संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के निर्देश पर डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने नोटिस जारी कर दिया है। एडिट या मॉडिफाई की निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद 18 से 20 सितंबर तक चतुर्थ मेरिट लिस्ट के आधार पर पूर्णि...