रांची, दिसम्बर 30 -- कांके, प्रतिनिधि। तृतीय सुकुरहुटू टोला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच नीचेटोला और साहूटोली के बीच खेला गया। इसमें नीचेटोला की टीम ने निर्धारित ओवर में 10 विकेट पर 95 रन बनाए। जवाब में साहूटोली की टीम 40 रन पर ऑल आउट हो गई और नीचेटोला की टीम 55 रन से फाइनल जीत लिया। मैच में मुख्य अतिथि कांके प्रखंड के उप प्रमुख अजय बैठा और जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी ने विजेता टीम को नकद 20 हजार और उप विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद और शील्ड देकर सम्मानित किया। कांके उप प्रमुख अजय बैठा ने अपनी ओर से विजेता टीम को 2000 रुपये और उप विजेता टीम को 1000 रुपये का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम सफल बनाने में प्रभात भूषण, सौरभ कुमार महतो, चंदन कुमार महतो, विवेक कुमार महतो आदि सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...