आरा, नवम्बर 25 -- -महिला टीम को रजत पदक से करना पड़ा संतोष आरा। निज प्रतिनिधि विगत 22 से 24 नवंबर तक ओडिशा के पुरी में आयोजित तृतीय सीनियर राष्ट्रीय गो प्रतियोगिता 2025-26 के पुरुष वर्ग की टीम इवेंट फाइनल में बिहार ने मेजबान ओड़िशा को 57 के मुकाबले 108 अंक से पराजित करते हुए प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। गो एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव प्रियता प्रसाद ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के पुरुषों ने ना सिर्फ प्रतियोगिता का गोल्ड जीता, बल्कि अपने पिछले साल की तरह इस वर्ष भी चैंपियन होने का खिताब बरकरार रखा। वहीं बिहार की महिला टीम को आंध्रप्रदेश की खिलाड़ियों के हाथों 109 - 148 से पराजित हो कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा प्रतियोगिता के जूनियर एकल स्पर्धा में बिहार के अमृत दुबे ने हरियाणा के खिलाड़ी को हरा क...