प्रयागराज, सितम्बर 20 -- प्रयागराज। इसे बेरोजगारी की मार कहें या भर्ती आयोगों की लेटलतीफी कि बाबुओं की भर्ती की आयु सीमा भी बढ़ाकर 40 साल तक होने लगी है। हाल ही में तृतीय श्रेणी के कई पदों में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 40 साल कर दी गई है जो पहले 28 या 32 साल ही थी। इसका एक कारण यह भी है कि जब किसी भर्ती का विज्ञापन जारी होता है तब ओवरएज हो चुके अभ्यर्थी आयु सीमा बढ़ाने की मांग करने लगते हैं। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने छह सितंबर को प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा 32 साल से बढ़ाकर 40 साल कर दी है। इसी विभाग में लेखपाल एवं सर्वेयर की भर्ती के लिए भी आयु सीमा 32 साल से बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी गई है। पहले इन पदों पर विज्ञापन निकालकर सीधे भर्ती की जाती थी लेकिन अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को चयन की ज...