पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार पर स्नातक में नामांकन के लिए पूर्णिया वि्विद'यालय को अब तक तीन हजार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। वही स्नातक में नामांकन के लिए पूर्व निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद तिथि में विस्तार किया गया है। अब सुधार, अपडेट और फेश एप्लाई के लिए दो दिन समर्थ पोटल खोलने की अंतिम तिथि विस्तारित की जायेगी। इसके निमित्त 19 अगस्त को पूर्णिया वि्वविद'यालय के द्वारा नोटिफिके्ान जारी कर दिया जायेगा। विश्वविद्यालय के रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए फ्रेश आवेदन के साथ सुधार और अपडेट की समय सीमा 18 अगस्त को समाप्त होने के उपरांत 25 से 28 अगस्त तक स्नातक की रिक्त सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा। इसके निमित्त पूर्णिया वि्वविद'यालय की तैयारी पूरी हो चुकी है। ..... ऑनलाइन आवेदन में सुधार...