बिजनौर, सितम्बर 28 -- तृतीय मयंक मयूर स्मृति दौड़ मदन लाल स्पोट्र्स स्टेडियम गढ़ी में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 10 वर्ष से कम व 15 वर्ष से कम बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ करायी गई। प्रतियोगिता में एचएम पब्लिक स्कूल, डायमंड पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नसीरी सहित अनेक स्थानों से आए खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सरोज देवी पत्नी स्व. मयंक मयूर, भाई गिरवर पाल सिंह व फागेन्द्र पाल सिंह सहित परिवार के लोग शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में अपार उत्साह रहा। मंच संचालन अरविन्द अहलावत व विकास सेतिया द्वारा किया गया। अमित, अरविन्द अहलावत, जितेन्द्र (लक्ष्य स्पोट्र्स) द्वारा , विनय तितोरिया, अनिल विश्वकर्मा, प्रदीप गर्ग आदि द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहयोग किया ...