लखीसराय, अक्टूबर 7 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को तृतीय चरण का राशि अंतरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस चरण में लखीसराय जिले की कुल 15 हजार 778 महिलाओं के बैंक खातों में दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गई। इससे पूर्व प्रथम चरण में 26 सितंबर 2025 को 68 हजार 805 महिलाओं एवं द्वितीय चरण में 3 अक्तूबर 2025 को 15 हजार 235 महिलाओं के खाते में राशि भेजी जा चुकी है। अब तक जिले की 99 हजार 818 महिलाओं को इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त हो चुकी है। राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम पटना स्थित संकल्प भवन में आयोजित किया गया, जहां माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभुकों के खातों में राशि अंतरण...