देवघर, नवम्बर 19 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट बार कौंसिल का चुनाव 15 मार्च 2026 के पूर्व करा लेने का आदेश न्यायालय ने जारी किया है। तृतीय चरण के इस चुनाव में राजस्थान, पंजाब व हरियाणा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक एवं गुजरात स्टेट बार कौंसिल को यह निर्देश दिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में 31 जनवरी 2026 के पहले उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के स्टेट बार कौंसिल को चुनाव संपन्न करा लेना है। जबकि द्वितीय चरण में दिनांक 28 फरवरी 2026 के पहले आंध्र प्रदेश, दिल्ली और त्रिपुरा स्टेट बार कौंसिल को चुनाव संपन्न कराना है। मेघालय, मणिपुर और महाराष्ट्र स्टेट बार कौंसिल का चुनाव चतुर्थ चरण में दिनांक 31 मार्च 2026 तक संपन्न कराना है। जबकि पंचम चरण का चुनाव 30 अप्रैल 2026 के पहले केरल, तमिलनाडु एवं पुदुचेरी, हिमाचल प्रदेश व...