किशनगंज, मई 15 -- किशनगंज, संवाददाता। तृतीय चरण के बीपीएससी पास शिक्षकों को को इंटर हाई स्कूल परिसर में योगदान पत्र वितरित किया जा रहा है। बुधवार को तीसरे चरण के बीपीएससी पास शिक्षक अभ्यर्थियों में वर्ग 9 से 10 व 11 से 12 के शिक्षकों को योगदान पत्र दिया जा रहा है। योगदान पत्र दिए जाने की प्रक्रिया जारी थी। बुधवार को काउंटर में प्रधान लिपिक अरविंद कुमार, लिपिक लालन जी, मोहम्मद दानिश, संजय कुमार सिंह,शबाब आलम, अली शादाब,रत्नेश कुमार,जावेद आलम आदि की तैनाती की गई थी। वहीं इससे पूर्व मंगलवार को कुल 80 प्रतिशत शिक्षकों को योगदान पत्र वितरित किया गया। जिसमें वर्ग 1 से 5 व 6 से 8 के शिक्षकों को योगदान पत्र वितरित किया गया। वर्ग 1 से 5 तक 481 शिक्षकों को योगदान पत्र वितरित किया जाना था और वर्ग 6 से 8 तक 246 शिक्षकों को योगदान पत्र दिया जाना था। ज...