मुंगेर, अगस्त 19 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी 18 अंगीभूत कॉलेज इन दिनों तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। वर्तमान समय में विश्वविद्यालय के इन कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मियों की संख्या 200 से भी कम रह गई है, जिससे कॉलेज संचालन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते शैक्षणिक गतिविधियों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। विश्वविद्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षकेत्तर कर्मियों के सभी कॉलेजों में स्वीकृत कुल 422 पदों के विरुद्ध इनकी संख्या केवल 86 रह गई है। इसके कारण कॉलेजों में कार्यालय संचालन, रिकॉर्ड का रख-रखाव, छात्र सुविधाएं और अन्य बुनियादी व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं। कई कॉलेजों में तो दो या तीन कर्मचारी ही पूरी व्यवस्था संभालने को मजबूर है...