हजारीबाग, मई 14 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2025 शंकरपुर स्थित एंजेल हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को जारी रहा। प्रतियोगिता में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, दिल्ली समेत कई राज्यों से 600 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग ले रहे है। मंगलवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन मुकाबले एक रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया। टेबल नंबर एक पर एक अनोखा संयोग सामने आया। मामा-भांजा की जोड़ी, अभिषेक दास और आदित्य मित्र आमने-सामने खेलते दिखे। वही टेबल नंबर दो पर कमल किशोर देवनाथ और कुमार गौरव के बीच संघर्ष चलता रहा। टेबल नंबर तीन पर रूपम मुखर्जी और आरतियां पाल के बीच खेल मे जोर लगाते रहे। इन तीनों टेबल पर खिलाड़ी पांच-पांच अंकों के साथ बराबरी पर बन...