आगरा, अप्रैल 27 -- तृतीय आगरा ताज ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 17 से 19 मई तक डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल में होगी। प्रतियोगिता की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ व जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा कराई जा रही है। प्रतियोगिता फ्रेशर, सबजूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर बालक-बालिका फाइट एवं पूमसे वर्ग में खेली जाएगी। सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पीएसएस, ईएसएस तकनीक से एलईडी स्क्रीन पर मैचों के लाइव स्कोर देखे जा सकेंगे। खिलाड़ियों को ठहरने की व्यवस्था स्कूल के आसपास व भोजन की व्यवस्था विद्यालय परिसर में की गई है। आने-जाने के लिए खिलाड़ियों को बस की सुविधा भी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...