लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- अमित शाह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर क्राइम इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा ने भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र एवं अमर्यादित टिप्पणी की है, जिससे जनमानस में गहरा रोष व्याप्त है। गोपाल गुप्ता ने कहा कि सांसद की टिप्पणी असंवैधानिक है और इससे गृहमंत्री को सुरक्षा संबंधी खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने मांग की कि महुआ मोइत्रा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने के दौरान उनके साथ प्रभात वाजपेयी रुद्र, विशाल वाजपेयी, विदुशेखर अवस्थी, अनुज सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...