पटना, दिसम्बर 21 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी सरकार की विदाई तय है। तृणमूल कांग्रेस के कुशासन को भाजपा खत्म करेगी। तृणमूल का भ्रष्ट शासन, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति ने बंगाल के विकास को रोक रखा है। जनता ने इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है। मंत्री ने रविवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि एसआईआर को लेकर जनता को भ्रमित करने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले इसे गलत बताती रहीं और पश्चिम बंगाल में लागू न होने का दावा करती रहीं, लेकिन अंतिम दिन स्वयं फॉर्म भर दिया। अगर एसआईआर की प्रक्रिया गलत थी, तो उन्होंने फॉर्म क्यों भरा गया? दरअसल अवैध वोटरों के सहारे सत्ता प्राप्ति का उनका एजेंडा अब फेल हो चुका है। उनकी दोहरी नीति और भ्रम फैलाने की राजनीति की पोल खुल चुकी है।...