नई दिल्ली, फरवरी 25 -- शराब नीति पर पेश सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने अरविंद केजरीवाल जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जूतों के सामान नहीं हैं। उन्होंने कहा, यह पैसे वाला व्यक्ति है, इन्हें सिर्फ पैसे चाहिए। तरविंदर सिंह मारवाह ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने कमेटी सेंटर में पार्किंग के लिए अपने वर्करों को टेंडर दिए हुए थे। वहां पर रात को पार्किंग होती थी और पैसे इनके वर्कर लेते थे। इससे नीच काम कोई नहीं कर सकता। मारवाह ने कहा, आप लिहाज नहीं करना। उन्होंने केजरीवाल के उस बयान का जिक्र करते हुए जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी जी इस जन्म में तो आप हमें नहीं हरा सकते, मारवाह ने कहा, तू मोदी जी के जूतों के समान भी नहीं है। तू है क्या। हमसे पूछो, मोद...