नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' बॉक्स ऑफिस पर फेल होती नजर आ रही है। इस फिल्म पर करन जौहर ने पैसा लगाया था। लेकिन धुरंधर की आंधी के आगे फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल पा रही है। क्रिसमस पर रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में सिर्फ 24 करोड़ की कमाई की थी। फ्लॉप होती इस फिल्म के बीच प्रोड्यूसर करन जौहर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए फेल होने को सेलिब्रेट नहीं करने की सलाह दी है। प्रोड्यूसर ने ये भी सवाल किया है कि क्या लोगों को दूसरों की सफलता पर खुश होना चाहिए?क्या करन में कार्तिक की फिल्म को लेकर किया है ये पोस्ट? कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया था। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का बजट 100 से 150 करोड़ के बीच था। लेकिन अब फिल्म अपना बजट तक निकाल पाने म...