अलवर, जुलाई 24 -- राजस्थान के अलवर जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पत्नी को वापस लाने की सनक में एक युवक ने तांत्रिक की बातों में आकर अपने ही भतीजे की बलि दे दी। पूरा मामला अलवर के मुंडावर थाना क्षेत्र के सराय कला गांव का है, जहां तंत्र विद्या की अंधी आस्था ने रिश्तों को रौंद डाला। तांत्रिक ने युवक से कहा- "तू मुझे खून और कलेजा दे, मैं तुझे बीवी दिलाऊं।" बस इसी डील में चाचा हैवान बन गया और 6 साल के मासूम लोकेश की सांसें छीन लीं। यह वारदात 19 जुलाई की रात की है। 6 साल का लोकेश अचानक लापता हो गया। उसके पिता बिंटू ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी रात, गांव के एक सुनसान मकान में तूड़े के ढेर में उसका शव मिला। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जब पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले...