हैदराबाद, जुलाई 26 -- हैदराबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अब्दुलापुरमेट में एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर डाली। यह घटना उसने एक पारिवारिक आयोजन के दौरान दी। इस दौरान वहां परिवार के रिश्तेदार और बच्चे भी मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से वहां पर हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर मौजूद रिश्तेदारों के मुताबिक हमला करते वक्त शख्स बार-बार अपनी पत्नी की बेवफाई की बात कर रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी एस श्रीनू मौके से फरार हो गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हो चुका था अलगावजानकारी के मुताबिक आरोपी श्रीनू और समक्का की शादी हुई थी। कुछ समय पहले दोनों के बीच अलगाव हो चुका था। इसी बीच श्रीनू की भांजी राजेश्वरी की बेटी का जन्मदिन पड़ा। इसमें तमाम मेहमान आयोजित थे। राजेश्वरी ने इसके ल...