इंदौर, जून 17 -- इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा ने एक-दूसरे पर हत्या की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों के बयानों में विरोधाभास और एक-दूसरे को मास्टरमाइंड ठहराने की कोशिश ने इस केस को और रहस्यमय बना दिया है। अब तक की पूछताछ में सोनम और राज ने क्या-क्या कहा? आइए समझते हैं।सोनम का दावा, राज ने रची हत्या की साजिश सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने दावा किया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड राज कुशवाहा है। उसका कहना है कि राज ने सबसे पहले राजा रघुवंशी को रास्ते से हटाने की बात कही थी। सोनम के अनुसार, राज ने उसे इस साजिश में शामिल होने के लिए उकसाया और तीन सुपारी किलरों आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी को हायर किया। सोनम ने यह भी ...