नई दिल्ली, जून 25 -- उदयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां सगाई से नाराज प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने पहले युवती को होटल में मिलने बुलाया, फिर विवाद के दौरान उसका सिर दीवार पर दे मारा। खून से लथपथ युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद प्रेमी ने खुद की नस काटकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन दर्द बर्दाश्त नहीं होने पर भाग खड़ा हुआ। मामले के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना हिरण मगरी थाना क्षेत्र के परशुराम चौराहे स्थित होटल कासा गोल्ड की है। गुरुवार सुबह जब होटल स्टाफ सफाई करने कमरे में पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गया। कमरे में एक युवती की लाश खून से सनी हालत में पड़ी थी। पास ही बिस्तर पर खून के धब्बे और ब्लेड पड़ा हुआ था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच...