बेंगलुरु, अगस्त 28 -- बेंगलुरु के दक्षिणी क्षेत्र सुड्डागुंटेपल्या से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 27 वर्षीय शिल्पा ने मंगलवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शिल्पा को उसके ससुराल वालों ने लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। शिल्पा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी। शिल्पा की शादी करीब ढाई साल पहले प्रवीण से हुई थी। इस दंपति का डेढ़ साल का बच्चा भी है। शिल्पा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्फोसिस में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया, वहीं प्रवीण पहले ओरेकल में कार्यरत था, लेकिन शादी के एक साल बाद नौकरी छोड़कर उसने फूड बिजनेस शुरू कर दिया।दहेज की लगातार मांग शिल्पा के माता-पिता ने शिकायत में कहा है कि शादी के समय प्रवीण के परिवार न...