नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी को जमकर सुनाया। हालांकि उन्होंने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे को सरल और सहज बताते हुए खुलकर तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से विरोधी दल के प्रति हमारी कठोरता सरलता में बदल जाती है। वहीं सपा विधायक पूजा पाल का उल्लेख करते हुए उन्होंने पीडीए के मुद्दे पर सपा को घेरा और कहा कि आप लोग उन्हें न्याय नहीं दिला पाए थे। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष में होने के नाते विरोधी दल के सदस्य मजबूरी में सरकार के अच्छे कामों का भी विरोध करते हैं। उन्होंने सरकार को कुछ अच्छे सुझाव भी दिए हैं जिन पर सरकार काम करेगी लेकिन यदि यही सुझाव उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार के दौरान दिए होते तो बात कुछ और होती। सीएम योगी ने शायराना अंदाज में सपा पर तंज ...