जबलपुर, दिसम्बर 24 -- जबलपुर की भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव पर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया है। धर्मांतरण के मसले के बीच एक दिव्यांग महिला से विवाद और अपशब्द कहने पर अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। बीजेपी की ओर से जारी नोटिस में लिखा है कि जिस प्रकार से दृष्टिबाधित महिला से अपशब्दों का उपयोग किया गया वह अशोभनीय है और भाजपा इसका समर्थन नही करती है। दूसरी ओर कांग्रेस ने दिव्यांग महिला के साथ की गई अशोभनीय टिप्पणी पर भाजपा नेत्री को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि जल्द ही कोर्ट में इस मामले को लेकर परिवाद दायर किया जाएगा।मामला जान लीजिए जबलपुर जिले के गोरखपुर थाना क्षेत्र के हॉउस बाग चर्च के पीछे ईसाई समुदाय के द्वारा 20 दिसंबर शनिवार को दृष्टिबाधित बच्चों को भोजन पर बुलाया गया था। इस दौरान ह...