सोनभद्र, अक्टूबर 9 -- अनपरा,संवाददाता। अनपरा नगर पंचायत द्वारा महावीर चौक अनपरा बाजार में नाला निर्माण का मामला तूल पकड़ गया है। नाला निर्माण सड़क के अंतिम छोर पर न कराने के विरोध में उतरे राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के बाद अनपरा परियोजना प्रबन्धन ने भी नाला निर्माण की जमीन परियोजना की बता वार्ड संख्या 18 में एमजीआर पुलिया तक निर्माणाधीन नाला न बनवाने तथा परियोजना की जमीन पर भविष्य में कार्य की कोई भी निविदा न निकालने को निर्देशित किया है। इस बाबत मामला तब और भड़का जब अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा की बुधवार शाम परियोजना प्रबन्धन से बैठक में निर्माण को लेकर जिच कायम रही। इसके बाद अधिशासी अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को पत्र लिख अनपरा परियोजना प्रबन्धन पर आरोप लगाया कि बगैर जमीन के मालिकाना हक के साक्ष्य प्रस्तुत किये नाला निर...