रुडकी, सितम्बर 19 -- क्वांटम यूनिवर्सिटी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परिधानिका फैशन शो-तूर्यानंद 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 13 सितंबर को मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान भोपाल में हुई। इसका विषय 'कथा भारत की था। क्वांटम की टीम ने अपनी प्रस्तुति शक्तियुग के माध्यम से भारतीय परंपराओं और पौराणिक कथाओं को फैशन के जरिए जीवंत किया। देशभर से आई टीमों में से क्वांटम यूनिवर्सिटी ने रचनात्मकता और प्रस्तुति में उत्कृष्टता दिखाते हुए पहला स्थान हासिल किया। निफ्ट भोपाल ने दूसरा और एलएनसीटी भोपाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता टीम में अमन ठाकुर, आकाश ठाकुर, माही झा, हर्षित किशोर, इशिका राणा, प्रिंस, आकाश कार्की, सानिया, शिवांक धीमान, अंजलि, राहुल कोठारी, रोहन जायसवाल, आस्था, ईशा और ब्रविशी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस...