रांची, जून 27 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा में शुक्रवार को तूरी समाज के लोगों ने बांसपति देव स्थल पर शुक्रवार को पूरे विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना की। यह पूजा रथ यात्रा के दिन आयोजित की जाती है,जिसमें नव दंपतियों ने जा-अर्चना के बाद शादी का मौर ( सेहरा ) पूजा स्थल के पास पेड़ पर चढ़ाया। इस विशेष पूजा में भूतनगर, खूंटी टोला, काकोरीय टांड़ के कई नव विवाहित जोड़ा शामिल होकर पूजा की। मौके पर कैलाश तूरी, कल्पना तूरी, इंदिरा तूरी,अमित तूरी, शिल्पी तूरी, सावित्री तूरी, सुनीता देवी, सीता देवी, कौशल्या देवी, प्रतिमा देवी, नैना देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...