गया, अप्रैल 10 -- अचानक मौसम का बिगड़े मिजाज के साथ तेज आंधी-तूफान के कारण गुरुवार को गया-डीडीयू रेल सेक्शन के कष्ठा-देव रोड स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। साथ ही गया-नवादा रेल सेक्शन-गया-जहानाबाद रेल सेक्शन और गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। गया-डेहरी सेक्शन पर करीब ढाई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस भी इस्माइलपुर स्टेशन के पास रुकी रही। साथ ही सासाराम-गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस भी एक घंटे से ज्यादा समय लेट से गया जंक्शन पहुंची। रेल सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की शाम करीब तीन बजे अचानक तेज आंधी-तूफान के आने से कष्ठा और परैया स्टेशन के पास पेड़ उखड़कर रेल ट्रैक पर जा गिरा। साथ ही पेड़ की टहनियां ट्रैक्शन तार में फंस गयी। साथ ही एक पेड़ उखड़कर ओवरहेड ट्रैक्शन ओएचई ...