बोकारो, अक्टूबर 29 -- कसमार, शेखर शरदेंदु । अचानक आये मोंथा चक्रवाती तूफान की मूसलाधार बारिश ने कसमार प्रखंड के किसानों की कमर तोड़ दी है। इस समय जब धान की खेती पककर खेत में तैयार हो चुकी थी, तो उस तूफान की बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। मंगलवार शाम से अचानक आयी बारिश ने एक ओर जहां खेतों में तैयार धान खेत मे पानी भर जाने से धान सड़ने लगे हैं, वहीं सैकड़ों किसानों की खेतों में धान की खड़ी फसल बारिश व तेज तूफानी हवा से गिर गए हैं। साथ ही इस मौसम में सैकड़ों किसानों के खेतों में लगे आलू की फसल भी चौपट हो जाने का खतरा बढ़ है। इसके अलावा टमाटर, बैगन समेत अन्य सब्जियों की खेती भी इस बारिश ने चौपट कर दी है। मोंथा तूफान की बारिश से हुए नुकसान पर सिंहपुर निवासी किसान एवं पंचायत समिति सदस्य बिनोद महतो ने बताया कि इस समय की बारिश किसानों के...