अररिया, अक्टूबर 30 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी से उठ चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अररिया जिले में भी बुधवार को दिखा। इसके प्रभाव से आसमान में जहां पूरे दिन बादल छाए रहे, वहीं कुछ जगहों पर छिटपुट बूंदाबादी भी हुई। ऐसे तो जिले में मंगलवार की रात से ही मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया था। मंगलवार की रात भी जिले के अलग-अलग इलाकों में आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी बारिश हुई थी, इसके बाद बुधवार को दिनभर मौसम का मिजाज बदला बदला सा रहा। आसमान में बादल छाने के साथ रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी होती रही। बूंदाबांदी के साथ दिनभर मौसम ठंडा रहा। इस बीच रुक-रुक कर हल्की हवा चलने के कारण लोगों को हल्की ठंड का एहसास होता रहा। बुधवार को जिले की अधिकतम तापमान का पारा 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई जबकि न्यूनतम पारा 24 डिग्री सेल्सियस रही। ...