नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Pakistan Stock Exchnage: पाकिस्तान के शेयर बाजार में तूफानी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। बाजार ने नए हाई को टच कर लिया है। पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (पीएसएक्स) ने सोमवार को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 135,000 अंक की बाधा को पार कर लिया और यह अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। केएसई-100 सूचकांक शुक्रवार के 134,299.76 अंक के पिछले बंद स्तर से 1423.77 अंक या 1.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 135,723.53 अंक पर पहुंच गया। कराची स्थित ब्रोकरेज कंपनी टॉपलाइन सिक्योरिटीज ने पिछले हफ्ते म्यूचुअल फंडों से लगातार निवेश को इस उछाल का श्रेय देते हुए कहा कि निवेशक फिक्स्ड इनकम एसेट्स से इक्विटी फंडों की ओर रुख कर रहे हैं।क्या है तेजीकी वजह आरिफ हबीब लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाहिद अली हबीब ने अरब न्यूज क...