नई दिल्ली, मई 28 -- Multibagger defence stock Apollo Micro Systems: मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर बुधवार को 16% तक चढ़ गए। इसी के साथ यह शेयर 183.60 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में इस बंपर तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने Rs.113.81 करोड़ के निर्यात ऑर्डर का ऐलान किया है। कंपनी ने इसकी जानकारी शेयर बाजार को दी है।क्या है डिटेल कंपनी ने आज एक फाइलिंग में कहा, "अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड को अपने कारोबार के सामान्य क्रम में एवियोनिक सिस्टम के विकास के लिए 13,366,500 अमेरिकी डॉलर (लगभग 113.81 करोड़ रुपये के बराबर) का निर्यात ऑर्डर मिला है।" इस परियोजना के हिस्से के रूप में, अपोलो माइक्रो सिस्टम्स नागरिक और सैन्य विमान अनुप्रयोगों में उपयोग के लिए एक एडवांस एवियोनि...