चतरा, सितम्बर 28 -- कान्हाचट्टी प्रतिनिधि प्रखंड के चिरिदिरी पंचायत अंतर्गत हेसाग गांव में चल रहे सात दिवसीय तूफान क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शनिवार देर शाम खेला गया। फाइनल मुकाबला गड़िया बनाम लारा लूटुदाग की टीम के बीच हुआ। जिसमें गड़िया ने लारा लुटुदाग की टीम को 0-1 गोल से पराजित कर फाइनल पर कब्जा जमाते हुए शिल्ड अपने नाम किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, समाजसेवी सदा शिवम सिंह, राजद नेता अतीक मंसूरी नन्द किशोर सिंह, जगदीश दांगी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को शिल्ड और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। वहीं प्रथम पुरस्कार11000 नगद व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 7000 दिया गया। वही संतावना व तृतीय पुरस्कार 4000 दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...