नई दिल्ली, मई 18 -- दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में शनिवार दोपहर बाद चली तेज हवाओं ने काफी कई जगहों पर काफी नुकसान पहुंचाया। इस बीच, नोएडा के सेक्टर 20 में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच एक लोहे का साइनबोर्ड हाईटेंशन तार पर लटका दिखाई दिया। इस दौरान एकदम 'स्पाइडरमैन' की तरह बिजली के तार से लटके एक व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह नजारा देख सड़क पर लोगों भीड़ जमा हो गई और वो अपने मोबाइल फोन में इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करते दिखे। इस दौरान एक व्यक्ति भी 'स्पाइडरमैन' के अंदाज में तारों पर लटकता हुआ दिखा, जो बिजली विभाग का ही एक कर्मचारी बताया जा रहा है। तेज आंधी तूफान से नोएडा में कई जगह नुकसान देखने को मिले ऐसे में नोएडा के हाइटेंशन बिजली लाइन में तेज आंधी से उड़कर एक बड़ा तिरपाल अटक गया जिसे बिजली कर्मच...