नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Mukul Agrawal portfolio stock: दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में कई ऐसे स्टॉक हैं जो इन दिनों निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं। ऐसा ही एक स्टॉक- एलटी फूड्स का है। इस कंपनी के शेयर ने आज बीएसई पर Rs.509 की नई ऊंचाई को टच किया। गुरुवार के इंट्राडे ट्रेड में 3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बता दें कि पिछले आठ कारोबारी दिनों से यह शेयर बढ़ रहा है। बासमती चावल ब्रांड 'दावत' की कंपनी एलटी फूड्स के शेयर की कीमत इस दौरान 26 फीसदी बढ़ गई। यह तेजी ईरान और इजराइल के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद देखी गई है। अप्रैल से ही एलटी फूड्स के शेयर में उछाल आया है और प्राइस 7 अप्रैल, 2025 को छुए गए अपने तीन महीने के निचले स्तर Rs.290 से 76 प्रतिशत बढ़ चुका है।मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कितनी हिस्सेदारी शेयरहोल्डिंग पैटर्न के ...