चंडीगढ़, फरवरी 17 -- अंबाला कैंट से सात बार विधायक और नायब सैनी सरकार में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज पर भाजपा हाई कमान के ऐक्शन की तलवार लटक रही है। वह सार्वजनिक रूप से सीएम नायब सिंह सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह बड़ौली के खिलाफ बयानबाजी को लेकर निशाने पर हैं। सोमवार को नगर परिषद अम्बाला सदर चुनाव के लिए आयोजित भाजपा उम्मीदवारों के नामांकन कार्यक्रम में वो एक बार फिर विरोधियों पर जमकर बरसे। कार्यक्रम को संबो​धित करते हुए अनिल विज ने वही तेवर दिखाए। कहा-तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, हमसे टकराने वालों के लिए, उनके खात्मे का पैगाम हूं। अपने संबोधन में उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी और पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने विरोधियों को मंच से जवाब देते हुए कहा कि चुनाव में...