नई दिल्ली, जून 26 -- Defence Stock: डिफेंस फर्म डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज इंट्रा डे ट्रेड में 294.20 रुपये के हाई पर पहुंच गए, इसमें 2% से अधिक की तेजी देखी गई थी। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि उसे एक दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी से ऑर्डर मिला है। ऑर्डर की कीमत 4.36 करोड़ रुपये है। बुधवार को बीएसई पर डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर 288.25 रुपये पर बंद हुए। बीएसई पर डीसीएक्स सिस्टम्स का मार्केट कैप 3274 करोड़ रुपये रहा। स्टॉक का बीटा 1.11 है, जो एक साल में उच्च अस्थिरता को दर्शाता है।कंपनी ने क्या कहा? DCX सिस्टम ने कहा, "हम यह सूचित करना चाहते हैं कि कंपनी को रक्षा, एयरोस्पेस, स्पेस और सेफ्टी सिस्टम के सेक्टर में विशेषज्ञता रखने वाली प्र...