नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- IRCTC घोटाला कांड में लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी मुश्किल में पड़ गए हैं। खासकर फैसले की टाइमिंग उनके लिए बड़ी मुसीबत है। कांड के सात अभियुक्तों के खिलाफ अब राउज एवेन्यू कोर्ट में अब मुकदमा चलेगा। अदालत के फैसले पर तेजस्वी यादव ने लड़ने और जीतने की बात कही है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक बयान याद करते हुए कहा कि बिहारी किसी बाहरी से नहीं डरते। कोर्ट के फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने किया ट्वीट कर कहा जब तक दंगाई एवं संविधान विरोधी बीजेपी सत्ता में है और मेरी उम्र है, बीजेपी से लड़ते रहेंगे। कहा कि तूफ़ानों से लड़ने में मज़ा ही कुछ और है। हमने संघर्ष पथ चुना है। संघर्ष पथ पर चलते-चलते अच्छे मुसाफ़िर बन कर निश्चित ही मंजिल प्राप्त करेंगे। तेजस्वी ने यह भी...